प्रवीण दारेकर ने आज मालवानी (मलाड) भवन दुर्घटनास्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जानकारी ली

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 10, 2021
280

मुंबई:विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने आज मालवानी (मलाड) भवन दुर्घटनास्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जानकारी ली और घायल शताब्दी अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को भी आश्वस्त किया।


मलाड-मालवानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ३-४ उद्यानों तक का अनाधिकृत निर्माण कराया गया है, जिसकी मांग प्रवीण दरेकर ने की थी।दरेकर ने यह भी बताया कि वह इस हादसे को लेकर सरकार से आगामी अधिवेशन में जवाब मांगेंगे



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?