दबोचा गया रंगदारी का मुख्य अभियुक्त, 38 लाख बरामद

By: Riyazul
Jun 11, 2018
334

जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ईशा हास्पिटल के मालिक डा0 रजनीश श्रीवास्तव से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की टीम ने मुख्य अभियुक्त सुधान्शू सिंह उर्फ रिशू सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी दमोदरा थाना रामपुर रंगदारी के 38 लाख 10 हजार रूपये व पिस्टल व कारतूस के साथ दबोचा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 अनिल कुमार पाण्डेय ने सोमवार को पत्रकारों से बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ईसा हास्पिटल के मालिक से रंगदारी मांगने का मुख्य अभियुक्त मड़ियाहूं से सिटी स्टेशन की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने घेरेबन्दी किया तो एक व्यक्ति स्कूली बैग लिये हुए पूर्वी केबिन के पास आता दिखाई दिया। सुधान्शू को पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उसके जेब से नोटो की गड्डी मिली जिसपर ईशा हास्पिटल का अंग्रेजी में मोहर लगा था। उसने पिस्टल खोसी थी ओर मैगजीन में तीन कारतूस थे। अभियुक्त ने बताया कि 50 लाख रूपये डा0 रजनीश से लिया था। 10 लाख रूपये अपने भाई सुभाशूं को दिया था। उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक केके चैधरी द्वारा अभियुक्त को पकड़ने पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी द्वारा बरामदगी व अभियुक्त हेतु 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया है। उक्त बरामदगी में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अनिल कुमार सिंह, क्राइमब्रान्च प्रभारी विश्वनाथ यादव, थानाध्यक्ष चन्दवक शशि चन्द चैधरी तथा सर्विलास प्रभारी अगम दास शामिल रहे। ज्ञात हो कि पहले ही इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था और मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश थी जिसे अन्ततः हिरासत में लेने में पुलिस को सफलता मिल ही गयी। रिपोर्टर: रियाजुल


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?