25 बच्चों का पालकत्व का स्वीकार करने के लिए शिवनिकेतन ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री को निवेदन पत्र : जगन्नाथ शिंदे

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 08, 2021
218

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस समाजकार्य के लिए दे अनुमति 

By:एस सरोज 

नवी मुंबई : शिवनिकेतन ट्रस्ट संचालित भारतीय सैनिकी विद्यालय १९९५ से कार्यरत है और इस निवासी सैनिकी स्कूल में पांचवी से लेकर बारहवीं (शास्त्र) कक्षा तक पढ़ाया जाता है। तथा वर्तमान समय मे इस स्कूल में २४५  छात्र पढ़ रहे है। इससे पहले इस स्कूल से १३५ आदिवासी बच्चों ने अपनी पढ़ाई पूरी करके गई है। इस स्कूल की इमारत मौजे खडवली, ठाणे में स्थित है और इसमें आठ विद्यार्थी छात्रावास, एक रसोई घर, वैद्यकीय चिकित्सा परीक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, संगणक कक्ष, ग्रंथालय और वाचनालय, जिम, अश्वशाला, फायरिंग रेंज और खेल का मैदान ये सभी सुविधायें उपलब्ध है। 

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शिवनिकेतन ट्रस्ट के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने कहा की, पूरी दुनिया मे इस कोरोना महामारी का संकट दिन-ब-दिन अधिक गहराता जा रहा है। समाज का हर एक वर्ग को इस बीमारी का झटका लगा है। महाराष्ट्र के सभी जिलों में कोरोना बीमारी के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई है की, इस बीमारी की वजह से २,९१५ बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है और इनमें से ११४ बच्चों के माँ और बाप दोनों की मृत्यु हो गयी है। जिन बच्चों के माँ और बाप दोनों भी इस बीमारी के शिकार हुए है, ऐसे बच्चों के भविष्य का प्रश्न सामने उपस्थित हुआ है। 

जगन्नाथ शिंदे ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा की, शिवनिकेतन ट्रस्ट के माध्यम से जिन ११४ बच्चों के माता और पिता दोनों की मृत्यु हुई है, उनमे से २४  बच्चों का पालकत्व हम लेंगे। उन्हें भारतीय सैनिकी विद्यालय, खडवली, ठाणे में ६-से १२ कक्षा तक पढ़ाया जाएगा, तथा आगे की पढ़ाई खर्चा करेंगे, तथा उनके रहने की और खाने की व्यवस्था करके उनके पालकत्व का स्वीकार करेंगे। इस संदर्भ में हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिखकर उनसे निवेदन किया है। हमे पूरा विश्वास है की वे यह समाजकार्य करने के लिए हमे अनुमति देंगे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?