शादी करके गायब हो गया पुलिस वाला

By: Khabre Aaj Bhi
May 21, 2021
229

जौनपुर:शादी करके गायब हो गया पुलिस वाला,शहर कोतवाली मे तैनात एक पुलिस पर लगाया महिला ने आरोप


शहर कोतवाली मे तैनात एक पुलिस कर्मी पर शहर के एक मोहल्ले मे रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि सन् 2019 में उसके द्वारा किए गए पुलिस को एक शिकायत की जांच करने पहुंचे थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी आसिम अख्तर खान से वह संपर्क में आ गई, बात धीरे-धीरे आगे बढ़ी तो दोनों का प्यार परवान चङ गया और दोनों ने उक्त मोहल्ले की महिला के घर के बगल स्थित एक मदरसे में निकाह कर लिया, निकाह के बाद आसिम अख्तर पति बन उसके साथ रहने लगा,

महिला ने आरोप लगाया कि पिछले साल लॉकडाउन से पहले आसिम एकाएक गायब हो गया, जब उसने पता किया तो पता चला कि उसका एक सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया है और वह अपने घर पर इलाज करा रहा है । वह जब उसको देखने उसके घर चंदोली पहुंची तो वहां पहले से उसकी एक पत्नी और बच्चे मौजूद थे आसिम की मां और उसकी पत्नी ने उसे घर में नहीं घुसने दिया और उसे मारपीट करके बाहर ढकेल दिया तब से वह लगातार आसिम से संपर्क करना चाही लेकिन उसे कोई संपर्क नहीं हो पाया ,अब उसने प्रार्थना पत्र लिखकर जिले के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ऐसी हालत में एक अकेली महिला अपना गुजर-बसर कैसे करें और कहां जाएं उसे न्याय दिलाया जाए। वही आसिम अख्तर खान के 

मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो उनकी मां ने बताया कि सङक दुर्घटना मे उसकी याददाश्त चली गई है उसे कुछ भी याद नहीं है उसकी जब याददाश्त आ जाएगी तभी उसके बारे में कुछ बता पाएंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?