प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या

By: Riyazul
May 19, 2021
314

प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू रस्सी बरामद

जौनपुर: पवारा थाना पुलिस ने करीब चार दिन पूर्व हत्या के बाद बोरे में भरकर नहर में फेंके गए शव के मामले का राजफाश कर लिया है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। अवैध संबंध में बाधक बनने पर उसे मौत के घाट उतारा गया था। मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, रस्सी आदि बरामद कर लिया। 

 पुलिस के अनुसार गत १२ मई को पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर हरगिर गांव में शारदा सहायक नहर में हत्या कर बोरे में भरकर फेंका शव मिला था। मृतक की पहचान राज कुमार दुबे निवासी गांव भुईंधरा थाना सुजानगंज के रूप में हुई। मामले की छानबीन में जुटे पंवारा थानाध्यक्ष सेतांषु शेखर पंकज और उनके हमराहियों ने मिले सुराग के आधार पर मंगलवार की दोपहर राज कुमार दुबे की पत्नी कंचन और उसके प्रेमी रामाश्रय पटेल निवासी गांव बेरमांव मुंगराबादशाहपुर को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पूछताछ में बताया कि मृत राज कुमार दुबे की पत्नी कंचन का रामाश्रय पटेल से अवैध संबंध था। भनक लग जाने पर राज कुमार दोनों के मिलने-जुलने में बाधक बन रहा था। तब कंचन ने रामाश्रय को राज कुमार का काम तमाम कर देने को कहा। दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके तहत ११ मई की रात राज कुमार दुबे को रामाश्रय पटेल बेरमांव गांव में नहर किनारे ले गया जहां उसे खूब शराब पिलाई। जब राज कुमार नशे में बेसुध हो गया तो चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?