उपजा" रुदौली इकाई के संगठन मंत्री की बहन का ह्र्दयगति रुकने से हुआ निधन

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2021
224

भेलसर:उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के  संगठन मंत्री अलीम कशिश की  बड़ी बहन का देर रात अचानक ह्र्दयगति रुकने से असामयिक निधन हो गया।शविवार शाम रोज़ा इफ्तार के बाद अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए जहां पर समुचित इलाज न मिलने पर आनन फानन में निजी वाहन लखनऊ ले जा रहे थे जहाँ रास्ते मे उनका निधन हो गया।

पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मिया,चेयरमैन जब्बार अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली समेत उपजा रुदौली इकाई के अध्य्क्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ मो शब्बीर,सतीश यादव,डॉ संतराम यादव,शिव शंकर वर्मा,प्रमोद शर्मा,अनिल कुमार मिश्र,रामजी गुप्ता,संतोष यादव,शारिक खां,रियाज़ अंसारी,विकास वीर यादव,अम्ब्रेश यादव,नीतेश सिंह,आलम शेख,अमरेश यादव,क़ाज़ी इबाद शकेब,ताहिर रिज़वी,कार्तिक मौर्या आदि पत्रकारो ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?