लॉकडाउन का दिखा असर समूचे क्षेत्र में छाया रहा सन्नाटा

By: Khabre Aaj Bhi
May 03, 2021
253

भेलसर:  शनिवार व रविवार को रूदौली क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन रहा।शुक्रवार की रात से समूचे क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा।हालांकि सड़कों पर एक्कादुक्का ज़रूरतमंद लोगों का आवागमन रहा लेकिन उसके बावजूद आमतौर पर लॉकडाउन को पूरी तरह सफल रहा।

इसमें कोई दो राय नहीं कि देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है।रूदौली क्षेत्र में लॉकडाउन का खास असर देखने को मिला।यहां रूदौली नगर सहित भेलसर , सुजागंज, पटरंगा,मवई बाबा बाजार,भक्तनगर सहित सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों की दुकाने बन्द रही।एक्का दुक्का ज़रूरतमंद लोग ही बाहर दिखे।

बंद का यह हाल रहा कि अधिकतर मेडिकल स्टोर भी बंद रहे जिससे मरीज़ों को दुश्वारियां हुई और इधर उधर भटकना पड़ा।फल और शब्जी के ठेले भी सड़को पर नहीं दिखाई दिये।यहांतक धार्मिक स्थलों पर भी सन्नाटा दिखा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?