मृत्यु व जन्म प्रणाम पत्र के लिए दर दर भटकने को मजबूर ग्रामीण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2021
421

जनहित गारंटी कानून की मवई ब्लाक में उड़ाई जा रही धज्जियां

भेलसर : रूदौली तहसील के मवई ब्लाक में जनहित गारंटी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौढ़ी के सचिव नरेंद्र कुमार वर्मा पर आरोप है कि वे मृत्यु व जन्म प्रणाम पत्र के लिए लोगो को ब्लाक के चक्कर लगाने को मजबूर कर रहे है।ऑनलाइन कराने के बावजूद लोग महीनों ब्लाक के चक्कर लगाते नजर आ रहे है।जबकि जनहित गारंटी कानून के तहत एक निश्चित सीमा के अंदर ग्राम सचिव को ऑनलाइन प्रणामपत्र उपलब्ध कराना चाहिए।ग्राम पंचायत सचिव को आवास की जगह ब्लाक में जनता के कार्यों को करना चाहिए।सरकार ने जनहित गारंटी कानून के तहत मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र को निर्धारित समय के अंदर ही ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर रखा।लेकिन सरकार की मंशा के विपरीत मवई ब्लाक के ग्राम सचिव कार्य कर रहे है।साथ ही जनता को ब्लाक के चक्कर लगाने को मजबूर कर रहे है।यही नही जरूरत पड़ने पर अक्सर फोन भी नही उठाते है और नंबर को ब्लैकलिस्ट भी कर देते है।जिससे लोगो का सचिव से सम्पर्क नही हो पाता है।लोगो ने बताया कि सचिव नरेंद्र कुमार वर्मा ब्लाक में कम ही उपस्थित रहते है।कुछ लोगों का आरोप है कि सचिव अपने होलूपुर स्थित आवास पर ऑफिस बना रखा है और वही से सारा काम करते है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?