बिजली का बिल कम करने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले दो कर्मचारीयो को एंटी करप्सन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Jun 08, 2018
336

जौनपुर:भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी शाखा के दस्ते ने गुरुवार को बिजली विभाग के लिपिक और संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध देर शाम लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद दस्ता अदालत में पेशी के लिए साथ लेकर वाराणसी चला गया। विद्युत वितरण खंड खंड-तीन में कार्यरत लिपिक पुष्कर श्रीवास्तव और संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार पर आरोप है कि दोनों बकाएदारों के बिजली बिल संशोधित कर धनराशि कम करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगते थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के सहकारी कालोनी निवासी सेना के अवकाशप्राप्त जवान वीरेंद्र सिह के घर की डेढ़ लाख रुपये की बिजली के बिल को कम करने के लिए सुविधा शुल्क के तौर पर दोनों ने 22 हजार रुपये की मांग की थी। ले-देकर बीस हजार रुपये में सौदा तय हुआ। वीरेंद्र सिह ने दोनों को रंगेहाथ पकड़वाने की ठान ली। उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में लिखित की थी। तब दोनों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता को रसायन लगे 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर देने के लिए वीरेंद्र सिह को दिए गए। वाराणसी से भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर राम सागर अपनी टीम के साथ आकर हाइडिल दफ्तर में घात लगाए डट गए। वीरेंद्र सिह ने जैसे ही रुपये दोनों को दिए तो उनके इशारा करते ही दस्ते ने दोनों को रिश्वत में लिए गए रुपये सहित धर दबोचा। नोटों पर लगे रसायन के चलते धुलवाने पर दोनों के हाथ रंग गए। लिपिक और संविदा आपरेटर की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तारी से दफ्तर में हड़कंप मच गया। दस्ता दोनों को पकड़कर लाइन बाजार थाने ले गया। वहां इंस्पेक्टर राम सागर की तहरीर पर देर शाम मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद दोनों आरोपितों को दस्ता साथ लेकर वाराणसी चला गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?