To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भेलसर : रुदौली नगर की समस्याओ और नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा करवाये जा रहे निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर नगर के मोहल्ला कटरा निवासी युवा नेता रज़ी अन्सारी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह की अनुपस्थिति में तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह को सौप कर कार्यवाही की मांग की है।
युवा नेता रज़ी अंसारी ने ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला मख्दूमजादा में अमानी गंज मार्ग पर गुप्ता होटल के सामने पुलिया निर्माण के दौरान पिछले दिनों ठेकेदार की लापरवाही से वाटर सप्लाई का पाइप टूट गया था जिससे कई दिनों तक वाटर सप्लाई बाधित रही।यहां तक कि महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर भी नगर क्षेत्र की जनता को पानी सप्लाई नहीं मिल पाई परंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।युवा नेता ने माँग की है कि तत्काल जांच कराकर दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जावे।माँगपत्र में आगे कहा गया है कि नगर क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी की भरमार है यहां तक कि नगरपालिका से सटे हुए जानिब उत्तर परिसर में कूड़े का ढेर लगा हुआ है ।
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी कूड़े का अड्डा बना हुआ है।इसके अलावा पान दरीबा में भी गंदगी की भरमार है और स्थान जहां जहां भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है उन सभी को चिन्हित करके तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।मांगपत्र में यह भी लिखा है कि गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है इस कारण कभी भी संक्रामक रोग फैल सकता है।इसलिए प्रतिदिन पूरे नगर क्षेत्र में फ़गिंग कराई जावे।युवा नेता का यह भी आरोप है कि मोहल्ला मख्दूमजादा हो रही पुलिया का निर्माण मानक के विपरीत हो रहा है।इसलिए निर्माण के मानक की जांच करा कर दोषी पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाय।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers