दो अदद तमंचा व 12 बोर के दो कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 04, 2021
363

भेलसर : कोतवाली रूदौली क्षेत्र की पुलिस टीम ने शनिवार को जलालपुर मार्ग नहर पट्टी से एक व्यक्ति को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस १२ बोर के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र की पुलिस टीम एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रही थी तभी अवैध शस्त्र के साथ एक व्यक्ति को देख सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पाल,कांस्टेबल निर्देश कुमार व अरविंद कुशवहाव के साथ जलालपुर नहर पट्टी पहुँचकर आरोपी दीपक यादव पुत्र सन्तोष यादव निवासी अहमदपुर सिधौली सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अदद अवैध तमंचा १२ बोर व एक अदद कारतूस १२ बोर बरामद किया।वही गिरफ्तार हुए आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराधी संख्या १५४/२१ की धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।वही दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार को रुदौली पुलिस टीम अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही थी तभी सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध शस्त्र ले कहीं जा रहा था।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दृवेश त्रिवेदी प्रभारी चौकी शुजागंज,कांस्टेबल राम आशीष,प्रदीप गुप्ता व धर्मेन्द्र कुमार के साथ कर्बला के पास हलीम नगर से आरोपी शकील उर्फ सुक्रील पुत्र कुतून निवासी हलीम नगर को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अदद अवैध शस्त्र 315 बोर एवम दो अदद कारतूस ३१२ बोर बरामद किया तथा स्थानीय थाना पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या १५५/२१ की धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत  अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?