पुलिस ने बाईक चोर को कीया गिरफ्तार पाँच बाईक बरामत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 07, 2018
494

मऊ जिले की पुलिस ने एक अहम सफलता को प्राप्त किया हैं। जिले के सरायलखंशी थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने मिल कर बाइक चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई हैं। मामलें का पर्दाफाश करते हुए सिओ सिटी राजकुमार ने बताया कि सरायलखंशी थाने की पुलिस व स्वाट टीम को मुखबीर ने सूचना दिया कि बाइक चोर गैंग के सदस्य कुछ बाइको को बेचने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर थाना क्षेत्र के वनदेवी धाम के पास एक बाइक से आ रहे दो व्यक्ति को रोका गया। लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे। जिसके बाद दौङा कर एक को तो पकङ लिया गया। जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियु्क्त गाजीपुर जनपद के मदरह थाना क्षेत्र के साकिन सिगेरा गांव का निवासी हैं। जबकि फरार अभियुक्त उसी जनपद के साकिन राजगीरपुर गांव का निवासी हैं। उसकी धर पकङ में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। बाइक चोर के पास से पांच बाइकें बरामद हुई हैं। पुछताछ में उसने बताया कि वह गाजीपुर में चोरी कर मऊ में और मऊ की चोरी की बाइक को गाजीपुर जनपद में बेचने का काम करते हैं। बाइक को बेचने पर उनकों पांच से छह हजार रुपये मिल जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?