अदरी के पास हुये मारपीट व फायरिंग मामले में 05 बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2018
600

मऊ। दिनांक 17.05.18 सायंकाल थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत अदरी मोड़ के पास बस मालिक जगदीश यादव को बोलोरो (यूपी 54 यू 4142) सवार आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी-डण्डे व राड से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया तथा ग्रामीणों को आता देख हवाई फायर कर भाग रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में बदमाशों को पकड़ने हेतु पूरे जनपद में नाकाबंदी चेकिंग के दौरान थाना कोपागंज पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आ. कमलेश कुमार सिंह, आ,जंगबहादुर, आ, सचिन, आ,रामअजोर व आ, कमलेश कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त बोलोरो वाहन का हार्ड चेज करते हुये पूराघाट पुल के पास पकड़ लिया गया तथा वाहन पर सवार 05 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण – 1. पंकज सिंह पुत्र हंसनाथ सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ। 2. विपुल सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी मील रोड परदहां थाना कोतवाली। 3. अदित्य सिंह पुत्र आसनरायण सिंह निवासी रणवीरपुर थाना सरायलखंसी। 4. बिट्टू उर्फ अभय कुमार सिंह पुत्र जयजय सिंह निवासी उभापुर थाना सरायलखंसी। 5. राहुल सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी भवनाथ पुर थाना सरायलखंसी मऊ। उनके कब्जे से बोलोरो वाहन (यूपी 54 यू 4142), दो अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु,अ,सं. 174,175/18 धारा 147,148,149,323,504,506,307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि. व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?