संदिग्ध हालत में मिला मासूम की लाश मचा कोहराम पुलिस तफ़तीश में जुटी

By: Izhar
Jun 13, 2018
566

मऊ। थाना कोपागंज क्षेत्र के अंतर्गत पूरामारूफ में एक मासूम की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई! प्राप्त सुचना के अनुसार उबैदुल्लाह पुत्र इरशाद अहमद संगीता साड़ी आयु लगभग १५ वर्ष साकिन पूरामारूफ मंगलवार की सुबह १० बजे अपने घर से निकला था जब वह पूरे दिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को काफी चिंता हुई तथा खोजबीन करना शुरू किया तो पूरामारूफ स्थित एक भट्टे पर जो ४ साल से बंद पड़ा था उक्त मासूम की संदिग्ध हालत में लाश मिली। जिससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया, घटना को सुनते ही पूरे कस्बा के लोग उनके आवास पर जमा हो गए, परिजन लाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव वापस ले गए घटना की जानकारी होते ही मौके पर थाना कोपागंज की पुलिस पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त सुचना के अनुसार परिजनों का मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर शंका है बताया जाता है कि जिस व्यक्ति पर शंका है उसने एक रोज पहले भी ओबैदुल्लाह को बहला-फुसलाकर उक्त भट्टे पर ले गया था। परंतु कल किसी कारणवश वह घटना को अंजाम नहीं दे सका था और आज सुबह से ही ओबेदुल्ला गायब था बाद में खोजबीन करने पर परिजनों के हाथ लाश आई गया तो की मासूम की हत्या कार्टून पैक करने वाली रस्सी से गला कसकर की गई है। उक्त रस्सी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है बताया जाता है कि मासूम सातवीं क्लास का छात्र होने के साथ-साथ हिफ्ज कर रहा था। परिजनों ने उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है प्राप्त सुचना के अनुसार घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है अब पूरे मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?