To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बस्ती जिले में एंटीकरप्शन टीम ने एक क्लर्क को सफाई कर्मी से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला उपनिदेशक पंचायत कार्यालय से जुड़ा है जहां मलाईदार पटल पर वर्षो से तैनात लिपिक उमेश गुप्ता एक निलंबित सफाईकर्मी को बहाली आदेश के बाद भुगतान कराने के नाम पर बतौर पेशगी पांच हजार रुपये की डिमांड की थी। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी सूचना सतर्कता विभाग गोरखपुर को दी जिनके निर्देश पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गयी और आफिस खुलते ही सफाईकर्मी से पांच हजार घूस की रकम लेते हिरासत में ले लिया। जिले के रुधौली ब्लाक निवासी सफाई कर्मी की तैनाती परशुरामपुर के हैदराबाद गांव में थी जहां वह किसी कारण निलंबित हो गया। पीड़ित ब्रह्मजीत ने अफसरों से बहाली के लिए अनुरोध किया जिसे आला अफसरों ने बहाल करते हुए सम्बंधित बाबू को उसका बकाया वेतन और अन्य भत्तों के भुगतान करने का निर्देश दिया था मगर पटल पर तैनात बाबू उमेश गुप्ता जिला उपनिदेशक पंचायत के नाम पर 25 हजार घूस देने पर ही भुगतान करने की बात कह फ़ाइल को दबा दिया। उसकी इस हरकत से परेशान सफाईकर्मी ने पहले तो आला अफसरों से शिकायत की मगर उसे कोई फायदा नहीं हुआ फिर जाकर पीड़ित ने गोरखपुर जाकर विजिलेंस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जिनके निर्देश के बाद उमेश बाबू अब पुलिस की हिरासत में है। आरोपी उमेश गुप्ता खिलाफ मुकदमा कोतवाली में दर्ज करा दिया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers