जौनपुर:शाही ईदगाह मे ईद की नमाज का वक्त प्रातः 9:15 पर ,सदकाए फित्र की किमत 45 रूपये - हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी साहब

By: Riyazul
Jun 06, 2018
270

जौनपुर की ऐतिहासिक शाही ईदगाह एवं बड़ी मस्जिद के पेश इमाम शेखुल इस्लाम वल मुस्लमीन हजरत मौलाना शाह सूफी जफर अहमद सिद्दीकी साहब ने आज यहा एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया की चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद की नमाज पढ़ी जायेगी ,ईद की नमाज का वक्त शाही ईदगाह मे सुबह 9:15 पर होगा एवं नमाज वक्त की पाबन्दी के साथ अपने मुकर्रर समय पर ही पढ़ी जायेगी। हजरत मौलाना साहब ने बताया की 29 का चाँद देखना एक अहम सुन्नत है,जब सब सुन्नत मिटाई जा रही हो ऐसे वक्त मे एक एक सुन्नत का जिन्दा करने पर 100 शहीदो का सवाब मिलता है। लोगो को चाहिए की वो 29 का चाँद पुरी मुस्तैदी व जिम्मेदारी से देखे ,और अगर चाँद नजर आ जाये तो उसकी शहादत अपने इमाम तक पहुचाये या उनको सूचना दे । चाँद देखने के बाद उसकी शहादत न करना या छुपाना शख्त गुनाह और फितना है। हजरत मौलाना साहब ने इस साल सदकाए फित्र की किमत 45 रूपये बताई है और उन्होने बताया की जिसके उपर सदकाए फित्र वाजिब हो वो इसे हर हाल मे ईद की नमाज से पहले अदा कर दे।ताकी गरीबो की भी ईद हो जाये। सदकाए फित्र वाजिब होने से पहले भी अदा की जा सकती है। वैसे सदकाए फित्र ईद के दिन सुबह सादिक से वाजिब हो जाती है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?