To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर - जहाँ एक तरफ प्रदेश योगी की सरकार एक तरफ नकल विहीन परीक्षा कराने की दम भरती है तो वही दूसरी तरफ पुरे प्रदेश सहित जनपद जौनपुर में पॉलिटेक्निक की परीक्षा इन दिनों चल रही है जनपद में एक तरफ खुले आम प्रदेश सरकार को धता बता कर खुले आम परीक्षार्थियों को मुँह मांगा रकम लेकर नकल कराया जा रहा है। ताजा मामला जनपद के मछलीशहर कोतवाली के बक्शी तालाब पॉलिटेक्निक कालेज में दो परीक्षार्थी पकडे गए जो दूसरे के स्थान परीक्षा देते पकड़े गए है। इन्हे मुन्ना भाई का नाम नहीं देंगे इन्हे हम बंटी और बबली कह सकते है क्योकि ये एक छात्र और एक छात्रा पकडे गए है, जिन्हे पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। बता दें की जनपद के मछलीशहर कोतवाली के बक्शी पॉलिटेक्निक कालेज में चल रही परीक्षा के दौरान प्रसाद पॉलिटेक्निक से आये छात्र परीक्षा दे रहे थे, पकडे गए छात्र चंदा बाँध पुत्री लाल बहादुर ,धन्ने थाना लाईनबाजार जो खुशबु गौतम के स्थान पर परीक्षा दे रही थी तो तो दूसरा छात्र पवन प्रजापति पुत्र कमलेश प्रजापति गढ़ेसर थाना चंदवक जो अमन सिंह पुत्र अरुण सिंह थाना चंदवक के स्थान पर परीक्ष दे रहे थे , फिलहाल बड़ा सवाल ये उठता है जहाँ हाईटेक परीक्षा जो सीसीटीवी की नजर में परीक्षा हो रहा है और तो दूसरे के स्थान पर परीक्षा बिना विद्यालय प्रशासन भगत के वगैर सम्भव नहीं है तो ये मान लिया जाए की नकल के खुलेआम इस काले कारनामे के लिए छात्रों के साथ साथ स्कुल प्रशासन भी उतना ही जिम्मेदार है जितना की जेल गए दोनों छात्र तो क्या ये मान लिया जाए की पुलिस की मिली भगत के कारण बनती और बबली ऊपर तो पुलिस ने जेल भेज कर खानापूर्ति तो कर लिया है लेकिन कालेज प्रशासन को बिना किसी कार्यवाही के छोड़ कर पुलिस प्रशासन के ऊपर बड़ा सवालिया निशान है ,अगर इस मामले की जांच कररए जाए तो जनपद बहुत ऐसे कालेज है जहाँ पॉलिटेक्निक की परीक्षा का काला खेल खुलेआम चल रहा है लेकिन सरकार के वादे को धता खुले आम नकल चल रहा है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers