समरसता सहभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे अम्बरीष सिंह (भोला)

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 28, 2021
213

पत्रकार बजरंग बलि तिवारी व अतुल राय को मंच पर सम्मानित करते हुए महेश यादव


by : बजरंग बलि तिवारी 

वाराणसी में अशोक विहार स्थित जय बजरंग व्यायामशाला के प्रांगण में जात पात भेदभाव मिटाने हेतु हिंदू युवा वाहिनी  के द्वारा सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह(भोला)रहे।कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को एक साथ रहते हुए समाज मे बदलाव लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत किया जा रहा है।


लोग एकजुट होकर समाज मे निरन्तर कार्य करे व आवश्यक पड़ने पर एक दूसरे की अवश्य मदद करे चाहे व किसी भी धर्म व जात का हो।जाती व धर्म को लेकर अगर आगे बढ़ा जाए तो विकास संभव नही है।


इस लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग जाती और धर्म की बात न करते हुए भाईचारा अपनाए व आपस मे मिल जुलकर रहे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अम्बरीष सिंह(भोला)के साथ विशाल जयसवाल,बादल आर्य,राजकुमार जयसवाल, अनूप सेठ,सागर सेठ, चंद्रमणि शाह,गोविंद केसरी, आकाश गुप्ता,सत्यम सिंह,सत्यम मोदनवाल,जयप्रकाश,अजय सिंह,पीयूष पाठक,शनि गुप्ता,ओमप्रकाश जयसवाल,महेश यादव व कई क्षेत्रीय लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?