पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.)जोन वाराणसी से मुलाकात करते पत्रकार बजरंग बलि तिवारी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2021
187

वाराणासी :

क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध व पत्रकार बंधुओं की शिकायत को लेकर की विशेष मुलाकात,, 


पत्रकार बजरंग बलि तिवारी लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में भी आई. जी. को कराया अवगत,,

जौनपुर के पत्रकार साहिल उपाध्याय ने वाराणसी जोन अंतर्गत जौनपुर जन समस्या को भी किया अवगत

आपको बताते चले कि वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) विजय सिंह मीणा को जनपद व क्षेत्र में हो रहे अपराध व पत्रकार बंधुओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर पत्रकार बजरंग बलि तिवारी ने विशेष मुलाकात किया व उन्हें अवगत किया कि पत्रकार बंधुओं के साथ भी कई थानों पर दुर्व्यवहार किया जाता है जिसको संज्ञान में लेकर आप कार्यवाही कीजिए।कानून व्यवस्था को सख्ती से पालन कराने के लिए जाने जाते हैं विजय सिंह मीणा पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा कि वह पत्रकार बंधुओं के साथ दुर्व्यवहार न करे व उनके साथ मिलकर आपसी ताल मेल से जन समस्याओं का निवारण करे ताकि हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

उक्त अवसर पर बजरंग बलि तिवारी (पत्रकार) के साथ अतुल राय,जौनपुर से शाहिल उपाध्याय,विकास गिरी व कई पत्रकार बंधु मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?