खेत में काम करने गए किसान के घर ताला तोड़कर हुई चोरी लाखों के जेवरात ले गए चोर,पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर,

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 19, 2021
261

अयोध्या : पुराकलंदर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव के मजरे सूखापुर में खेत में काम करने गए युवक के घर चोरों ने ताला तोड़कर बक्से में रखा लाखों रुपए के जेवरात व तीन हजार रुपए नकदी उठा ले गए पीड़ित थाने पर जाकर इसकी तहरीर दी।

इटौरा गांव के मजरे सूखापुर निवासी राज कुमार वर्मा पुत्र सेतराम भारतकुंड-दर्शनपुर मार्ग पर आवास बनाकर रह रहे हैं जहां सुबह खेत में काम करने गए तो घर में ताला बंद कर पूरा परिवार चला गया जब लगभग ढाई बजे वापस आए तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा था जब घर में घुसे तो पता चला कि चोरी हुई है और बक्से में रखा दो सोने की चेन,एक सोने की मटर माला, ३ जोड़ी चांदी की पायल,४ जोड़ी बिछिया, एक सोने की अंगूठी व अन्य जेवरात सहित तीन हजार नकदी उठा ले गए पीड़ित राजकुमार वर्मा ने पूरा कलंदर थाने पर जाकर तहरीर दी पुलिस जांच में जुट गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?