मानखुर्द ने लगी भयानक आग १५ से अधिक दमकल की गाड़िया आग बुझाने मे लगी अभी तक नहीं बुझी आग

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 05, 2021
445

आवेध काले तेल की वजह हर बार लगती है आग प्रशासन का आग बुझाने का होता है कई लाखो का नुकसान 


मुंबई : मानखुर्द के कुर्ला स्क्रेप एसोसियन में आज दोपहर २ बजे अचानक आग लग गई । आग देखते देखते ही एक भयानक रूप घारण कर किया आधे घंटे के बाद पहुँचे दमकल के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए फेयर इंजन से पानी डालने का चालू किया ।

लेकिन हवा का जोर पर होने के कारण आग फैल रही थी अभी भी आग काबू में नही होई है । आप को बता दे कि इस स्क्रेप मार्किट में कई सालों से काले का तेल व कई तरह के अवैध कारोबार बार किया जाता है । जिससे आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है । इस काले तेल में करीब २० से ज्यादा लोगो का समूह काम करता है । काले तेल का खबरे आज भी पर कई बार प्रशासन से शिकायत भी किया जाने के बाउजूद कोई करवाई नही किया जाता ।


पिछले दिनों में क्राइम यूनिट चार के पुलिस अधिकारियो ने कार्यवाही कि गई थी जिसके बाद भी काले तेल का अवैध कारोबार किया जाता है । सूत्रों के जानकारी के अनुसार इस काले धंधे का मास्टरमाइंड अऊल नामक आदमी जो कि सभी धंदे को संभाला है । अगर आज आग लगी है तो इसका जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन के अधिकरियों की है उनके शिकायत करने के बाद भी इस अवैध तरीके से चल रहे अवैध कारोबार पर लगाम नही लगा पाते है । अब देखना है इस हादसे के बाद प्रशासन बंद करने के लिए सक्षम है कि नही ?


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?