ग्राम निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 16, 2021
228

by : नवनीत मिश्र 

गोरखपुर: गोरखपुर जिले के विकास खंड पाली के ग्राम पंचायत भरोहिया के मुख्य मार्ग पर ग्राम प्रधान ने राजनीति द्वेष के कारण अपने कार्यकाल के अंतिम समय में करा रहे नाली आदि के निर्माण कार्य को जहाँ-तहाँ छोड़ दिया है। जिससे गांव में आने जाने वालों तथा ग्रामीणों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत भरोहिया में जल निकासी हेतु नाली का मरम्मत व सड़क के मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी बीच प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया। जिसका लाभ उठाते हुए ग्राम प्रधान ने चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया और निर्माण सामग्री को सड़क पर ही छोड़ दिया जिससे आने जाने साथ ही नाली के ढक्कन को सड़क से ८ से १० इंच ऊपर करवा दिया है। जिससे घने कोहरे के कारण कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं था गाड़ियां फस जा रही हैं।

निवर्तमान ग्राम प्रधान के जन विरोधी कार्यों व अनियमिताओं के संबंध में दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने पाली ब्लाक के ए०डी०ओ० पंचायत जगदीश प्रसाद जयसवाल से मिल कर गाँव का निरीक्षण कर मार्ग को ठीक कराने व ग्राम प्रधान के अनियमितताओं की जाँच कराने मांग किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?