पुलिस ने चार जुआरियों को ग्रिफ्तार कर भेजा जेल

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2021
396

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी पटरंगा आरके राना को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुर्दहा में प्राथमिक विद्यालय के पास सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल उपनिरीक्षक राम खेलाड़ी के नेतृत्व में का॰ हरिकिशन सिंह,राम किसुन यादव,आशीष यादव,रामाश्रय यादव की एक टीम को जुआरियों को पकड़ने के लिए भेजा।

मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्राम सभा खुर्दहा के प्राथमिक विद्यालय के पास जुआ खेल रहे चार जुआरियों शारिक पुत्र वसीम,अशरफ पुत्र मो॰ जावेद,सरवर आलम पुत्र मो,शाहिद निवासी ग्राम खुर्दहा थाना पटरंगा व प्रदीप पटेल पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम इन्हौना थाना सिरताज गंज जिला अमेठी को गिरफ्तार कर कर जुआ के फड़ से ५२ ताश के पत्ते व ५३७०रुपये बरामद कर पकड़े गए अभियुक्तों को पटरंगा थाना ले आये।उपनिरीक्षक राम खेलाड़ी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की जामा तलाशी लेने पर उनके पास से १७६० रुपये  व ५२ ताश के पत्ते बरामद हुए।उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम की धारा के में चालान किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?