To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.जावेद बिन अली
बिहार( डुमराव ) बक्सर डुमराव महाराज कमल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर डुमराव राज कोठी पहुंचकर हम सभी सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक और बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सानंद सिंह के साथ पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
श्रद्धांजलि, श्रद्धा और श्राद्ध, यह तीन शब्द अपने पूर्वजों अपने उन महान लोगों की परंपरा में सम्मान के हैं । जब हम उन्हें विदा करने के बाद इस धरती पर उन्हें देते हैं lयही परंपरा हिंदू धर्म में श्राद्ध की कही जाती है ।
जब हम अपने पूर्वजों को अपने महान लोगों को अपनी अंजली श्रद्धा अर्पित करते हैं ,,तो ईश्वर प्रसन्न होता ।
इसी क्रम में डुमराव की रियासत ने इस बार महाराजा की प्रथम पुण्यतिथि कोविड-१९ को ध्यान में रखते हुए अपनी कोठी पर मनाया हम सभी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए और उस महान आत्मा को इस बात के लिए याद किए की जनता के लिए सदैव से दरवाजे राज परिवार के खुले रहे हैं।
डुमराव महाराज के निधन के बाद आयोजित इस प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर डॉ सानंद सिंह ने यह बताया कि चाहे कल कारखानों का इंतजाम रहा हो चाहे लोगों के लिए खेल के मैदान की सुविधा रही हो,, या गरीब लोगों को दवा का प्रबंध रहा हो चाहे शिक्षा की व्यवस्था रही हो पूरे भारतवर्ष में अकेली डुमराव रियासत है,, जिनकी लोकप्रियता का जो सबसे बड़ा कारण है वह अपने दरवाजों को जनता के लिए खोलने का है ।
आज उस विनम्र श्रद्धांजलि के अवसर पर हमने अपने लोगों से उनके साथ मुखातिब हुए आम जनमानस से बातचीत किया ।लोगों के जो श्रद्धा भाव थे । यह श्रद्धा और विश्वास सैकड़ों साल की विरासत है ।
जिसको आज वर्तमान समय में महाराजा चंद्र विजय सिंह या उनके भाई उनके पुत्र तक पहुंच गई है l आज अपनी कोठी पर महाराज परिवार के द्वारा प्रथम पुण्यतिथि का अवसर मनाया गया ।
जिसमें भजन के कार्यक्रम भी हुए । श्रद्धांजलि के साथ लोगों से मिलना हुआ । इन बातों से हम आज के सामान्य लोगों को जोड़ते हुए कहना चाहते हैं कि आपको भी अपने पूर्वजों का अपने माता-पिता का,, अपने उन महान लोगों का सम्मान करना उस दिखना चाहिए । जिन्होंने अपना सब कुछ दे करके इस संसार से विदा लिया है ।
पुण्यात्मा को पुनः अपने सभी मित्रों के साथ सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं !आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों सामान्य जनता ने राज परिवार के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को साझा किया एवं महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और धन्यवाद प्रस्तुत कियाl
डुमराव महाराज पूर्व संसद सदस्य स्वर्गीय कमल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर भोजपुर कोठी में आयोजित हुआ कार्यक्रम l
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers