तेलगांना जैसा फिर हुआ बिहार में हत्याकांड : पुलिस ने बरामद किया अर्धजलि लाश

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 03, 2019
511

बिहार : बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में कुकुढा बधार से एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार पहले महिला को गोली मारी गई है और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है. युवती की अभी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने बताया युवती के साथ पहले रेप किया गया फिर उसे करीब से गोली मार दी गई. घटना को छिपाने के लिए युवती की हत्या के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की गई।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवती का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी उसके साथ रेप किए जाने की पुष्टि की है. इटाढ़ी थाना के एसआई ललन सिंह ने बताया कि चौकीदार द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजले शव को बरामद किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?