उम्मीद ट्रस्ट की योजना का लाभ लें सिवान के छात्र: अवध बिहारी चौधरी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 13, 2025
380

सिवान के 500 छात्रों को गोद लेकर पढ़ाएगा उम्मीद ट्रस्ट :  नवाज़ 

सिवान /बिहार : उम्मीद एजुकेशन एंड ट्रस्ट की ऑफिस का उद्घाटन रविवार को सिवान में किया गया। इस दौरान सिवान के विधायक सह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माननीय अवध बिहारी चौधरी ने ट्रस्ट को भरपूर सहयोग करने की बात की। हजारों की संख्या में वहां मौजूद लोगों ने यह शपथ लिया कि हम लोग क्षेत्र में एक-एक घर तक पहुंचकर काम करेंगे और बच्चों को उम्मीद ट्रस्ट से जोड़कर पढ़ने में ट्रस्ट की मदद करेंगे। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज़ शरीफ ने कहा कि छात्रों के कॉलेज फीस की पूरी जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट लेगा।

वहीं अवध बिहारी चौधरी ने कहा की उम्मीद ट्रस्ट बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। ट्रस्ट के सहयोग से हजारों की संख्या में बच्चे अलग-अलग राज्यों में अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। सिवान के सभी बच्चों को चाहिए कि वह ट्रस्ट से जुड़कर हायर एजुकेशन में अपने सपनों को पूरा करें। ट्रस्ट पूरी कॉलेज की फीस की ज़िम्मेदारी लेती है। बच्चों को सिर्फ अपना रहना खाना एग्जामिनेशन फीस का खर्चा उठाना पड़ता है। 

 इस दौरान उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि वर्ष 2025 में सिवान से 500 छात्रों को गोद लेकर उम्मीद ट्रस्ट बढ़ाने का काम करेगा। इन 200 छात्रों की कॉलेज फीस की पूरी जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट की होगी। छात्र सिर्फ अपने रहने खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च उठाकर मनचाहे कोर्स में अपना नामांकन ले सकते हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष नवाज़ ने कहा की उम्मीद ट्रस्ट के फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को खोल दिया गया है और ऑफलाइन भी छात्र फॉर्म भर सकते हैं, जो छात्र ट्रस्ट से जुड़कर पढ़ना चाहते हैं वह अपना फार्म भरकर अपनी सीट रिजर्व कर लें। कार्यक्रम में उम्मीद ट्रस्ट के आईटी हेड मेराज अलम और एसोसिएट मैनेजर फजल इमरान, उम्मीद एसोसिएट बिलाल आदि मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?