युवा समाजसेवी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2021
239

by : अब्दुल जब्बार 

अयोध्या : भेलसर मवई क्षेत्र के सुनबा गाँव मे युवाओं द्वारा आयोजित माँ कामख्या देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में युवाओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे युवा समाजसेवी अनित शुक्ला ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

टूर्नामेंट के आयोजक आनन्द गिरि ने समाजसेवी अनित शुक्ला का धन्यवाद देते हुए दोनों टीमों हलियापुर और रामपुर के कप्तानों सुनील मौर्य और ऐनुल हक के साथ पुष्प हार से सुशोभित किया।हलियापुर और रामपुर गुदारा के बीच १२ ओवर के मैच में पहले बैटिंक करते हुए हलियापुर की टीम ने १३१ रन बनाए जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी राम पुर गुदारा की टीम १२०  रन पर ही ढेर हो गयी।दोनों टीमों से बात करते हुए समाजसेवी अनित शुक्ला ने कहा की मै युवावों के साथ हमेशा था हूँ और आजीवन रहुंगा मेरे लायक जो भी सेवा हो मै उसके लिए तन मन धन से समर्पित हूँ।मेरी विधान सभा का हर एक घर मेरा परिवार व हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का एक प्रतिष्ठित सदस्य है जिनकी सेवा के लिए मै चौबीसों घंटे तत्पर हूॅ।इस मौके पर श्री शुक्ला के साथ सुनील मिश्र साजन,पप्पू पाण्डे,सत्य प्रकाश यादव,ओम प्रकाश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?