चन्दवक में हुई हर्ष फायरिंग में घायल बालक 6 वर्ष की मौत

By: Riyazul
May 31, 2018
451

जौनपुर :चन्दवक थाना क्षेत्र के पटखौली में हुई हर्ष फायरिंग ने असमय ही एक मासूम की जिंदगी छीन ली। 6 वर्षीय शनि पुत्र विजय बनवासी बुधवार को हर्ष फायरिंग में घायल हुआ था। बीएचयू वाराणसी मे उपचार के दौरान आज गुरुवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी। मालूम हो कि ग्राम पंचायत बन्तरी के पटखौली दलित बस्ती में बुधवार को स्व पारसनाथ की बेटी ज्योति का विवाह कार्यक्रम चल रहा था।पड़ोसी बन्तरी थाना चोलापुर निवासी विजय बनवासी की पत्नी संगीता अपने 6 वर्षीय बेटे शनि के साथ जयमाल देख रही थी।इसी दौरान दूल्हे के मामा सिपाही मनोज ने फायरिंग कर दी।गोली मकान की बीम से टकरा गयी, छर्रे और गिट्टी से 10 लोग घायल हुए थे। मृत बालक की मां संगीता का उपचार अभी हो रहा है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?