विवाहिक समारोह मे हर्ष फायरिंग मे 9 लोग हुए घायल

By: Riyazul
May 31, 2018
337

रियाजुल हक जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र के पठकौली बनतरी गाँव में आई बारात में हुई हर्ष फायरिंग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये । मौके पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने बारात मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, एवं असलहा जब्त कर चन्दवक पुलिस के हवाले कर दिया है। बाराती जलालपुर निवासी राजमन लाइसेंसी असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिए है। बारात जिले के ही जलालपुर थाना क्षेत्र से आई हुई थी। लड़के के पिता के ही बंदूक से चली गोली ,छोटेलाल लड़की के पक्ष की जहां की 2 महिला तीन पुरुष गोली लगने से घायल हो गए है। सभी घायल बीरी बारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है ,पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी कार्रवाई कर रही ।नौ लोगो को लगे है छर्रे, सूचना के मुताबिक रीना पत्नी इंदल 25 वर्ष ,आशिक पुत्र इंदल 3 वर्ष, रीना पुत्री विजय 4 वर्ष, आशीष पुत्र शिव पूजन 14 वर्ष, अनीता पत्नी बचाऊ 35 वर्ष , प्रिया पुत्री कृपाशंकर 7 वर्ष, धनावती देवी पत्नी रामाशंकर 40 वर्ष,जैसे ही गोली की आवाज सुनाई दी वहा दहशत का माहौल हो गया । वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर ले गये है । वहा से दो लोगो को बनारस रेफर कर दिया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?