अवैध तरीके से चल रही दुकान को मनपा अधिकारी ने किया सील दुकानदारों में मची हड़कम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 26, 2020
465

रिपोर्ट:मोहम्मद आशिफ 


मुंबई: मनपा ऐ वार्ड के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन के बाहर सब्वे  के अंदर  कई के सालों से चल रही चार अवैध दुकानों खबरे आज भी  के पत्रकार की पहल पर मनपा बाजार विभाग के अधिकरियों ने  जप्त करके सीज कर दिया । आप को बात दे कि मनपा ऐ वार्ड के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन के बाहर सब्वे के अंदर कई सालों से मनपा अधिकारियो की कोई भी जानकारी नही होते हुए धड़ल्ले से अवैध तरीके से चार दुकान चलाई जा रही थी ।


जिसकी जानकारी खबरे आज भी के पत्रकार मोहम्मद आशिफ को लगा कि चार दुकाने अवैध तरीके से चलाई जा रही है । उस अवैध दुकाने की शिकायत मनपा बाजार विभाग से किया गया । शिकायत  मिलते ही बाजार विभाग के असिस्टेंट सुपरिडेंट अरुण सावंत के देख रेख में बाजार अधिकारियों ने करवाई करते हुये चार दुकान को  सील  किया । दुकान सील होते ही  अवैध तरीके से चलाने वाले दुकानदारों में हड़कम मचा गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?