गरीबों की सेवा के लिए भी दिखते हैं तत्पर रूदौली में तैनात दरोगा रणजीत यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2020
233

by :अब्दुल जब्बार 

अयोध्या : भेलसर: सुरक्षा के साथ सेवा भाव की सोच के साथ गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बाँट रहें हैं दारोगा रणजीत यादव।कोतवाली रूदौली में नियुक्त समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव ने रात्रिड्यूटी में जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान कर मदद किया।

कोतवाली रुदौली में नियुक्त युवा समाजसेवी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव की ड्यूटी जब रात्रि गस्त में लगी तो उन्हीने देखा कि भीषड़ ठंड में कुछ लोग सिकुड़ रहे हैं तो उन्होंने अपने पैसे से कुछ कम्बल खरीदकर जरूरतमंद,गरीब असहाय लोगों को प्रदान कर उनकी दुआ लिया।ऐसे जरूरतमन्द लोग जिनको वास्तव में ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ो की जरूरत थी कोतवाली रुदौली के चीता मोबाइल ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी रवि कुमार ने उन्हें खोजने में उपनिरिक्षक की मदद किया।इनके साथ डयूटी में लगे हमराही पुलिस बल के आरक्षी शिवाजी और अखिलेश सरोज ने ठंड में सिकुड़ रहे लोगो को कंबल प्रदान करने में मदद किया। रणजीत यादव ने बताया कि हम सभी को अपने आस पास मौजूद जरूरतमंद लोगो की मदद करनी चाहिए।हमारी छोटी-छोटी सहायता से लोगों को राहत और खुशी मिलेगी और इस प्रकार पूरी दुनिया सुंदर और खुशहाल बन जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?