तीन दिनो से कपकपाती ठंड व शितलहर कि प्रकोप बडने से लोगों का जीवन अस्तब्यस्त

By: Izhar
Dec 21, 2020
216


सेवराई : स्थानीय तहसील क्षेत्रके अन्तर्गत  तीन दिनो से कपकपाती ठंड व शितलहर कि प्रकोप बडने से लोगों का जीवन अस्तब्यस्त हो गयाहै। लोगों का बाहर निकलना  मुश्किल हो गया है ।इस कपकपाती ठंड व शितलहर को देखते हुए  जागरूक युवा कल्याण समिति द्वारा  भिन्न भिन्न जगहों पर अलाव जलाया गया । 


यूनियन बैंक, भदौरा चौक, मछली मंडी, रेलवे फाटक सोसाइटी ,सब्जी मंडी ,और भदौरा बस स्टैंड ,सहित  कई जगहों पर अलाव जलाया गया। सेवराई तहसील क्षेत्र के प्रशासन द्वारा ठंड व शितलहर प्रकोप को देखते हुए किसी भी सार्वजनिक  जगहों पर अलाव जलाने कि व्यवस्था नहीं किया गया है। इस मौके पर संजय गुप्ता, शोभनाथ जयसवाल, सुकू, अरुण गुप्ता, राजीव कुमार जयसवाल, धीरज, दीपू ,गोपाल ,ठठेरा ,लोहा ,सागर गुप्ता ,लेपेटु चंदन शर्मा ,आदि कमेटी के सदस्य  मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?