कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार इंटरनेशनल काता ऑनलाइन चैंपियनशिप जापान में हुआ सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 20, 2020
391

गोल्ड मैडल, ३० खिलाड़िओ में १६ खिलाड़िओ ने गोल्ड  मेडल जीता और  बिहार का नाम रौशन


मुंबई: कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार इंटरनेशनल काता ऑनलाइन चैंपियनशिप जापान में  हुआ  २०२०,१० से १२ अक्टूबर ऑनलाइन चैंपियनशिप  जापान में इंडिया के  बिहार राज्य के ३० खिलाड़ियों ने हिस्सा लिए। 

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के खिलाड़ियों ने पंचम लहराया ।बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा,वाइस प्रेसिडेंट विशाल शवरूप दोजो अमित रंजन,अजय कुमार,मौजूद थे। 

संघ के लोगो ने सभी खिलाड़ियों को २०/१२/२०२० को नियर हाई कोर्ट इलेक्ट्रिक वर्कडिवीज़न फील्ड में  विशाल शवरूप ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया 

इस प्रकार खिलाड़िओ का नाम आकाश कुमार गोल्ड मैडल,अनिकेत राज गोल्ड मैडल,आसुतोष कुमार गोल्ड, विशाल कर गोल्ड मैडल,विश्वजीत कर गोल्ड मैडल, स्वस्तिक अनुराग गोल्ड मैडल,कृष्णा बहादुर गोल्ड मैडल,श्रेयांक अनुराग गोल्ड मैडल,सौरव कुमार गोल्ड मैडल,धीरज कुमार गोल्ड मैडल,शिवानी मिश्रा गोल्ड मैडल,शिवम मिश्रा गोल्ड मैडल,शुभम मिश्रा गोल्ड मेडल,आकृति आभा गोल्ड मेडल, शशांक शौर्य गोल्ड मैडल,अनुभव कुमारअनुराग, गोल्ड मैडल, ३० खिलाड़िओ में १६ खिलाड़िओ  ने गोल्ड मेडल जीता और बिहार  का नाम रौशन किया। 

"अगला चैंपियनशिप पहला आसियान करते ओपन २०२१ ऑनलाइन ई काटा लाइव ४,५,६ जनेवारी २०२१ में होने वाले  चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों हिस्सा  लेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?