प्रेमिका के भाई ने प्रेमी के साथ के8 मारपीट

By: Riyazul
May 28, 2018
240

जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघरा मे ।पड़ोस की रहने वाली एक युवती से पड़ोस के ही एक युवक का प्रेम हो गया।दोनो चोरी छुपे होटल मे ,किले मे ,रैस्टोरेंट मे मिलने लगे और दोनो का प्यार परवान चड़ने लगा। ऐसे मे युवती ने भी युवक के संग जीने मरने की कसम खाली। युवती इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी है जबकी उसका प्रेमी निकम्मा है। इसकी भनक जब युवती के घर वालो को लगी तो उन्होने उसके उपर शख्ती की और घर से कही आने जाने पर पाबंदी लगा दी। कल शाम को मौका देख प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया ।प्रेमिका के भाई की नजर उसके प्रेमी पर पड़ गई तो उसने उसकी धुनाई कर दी। मौका देख प्रेमी वहां से अपनी जान बचा कर भाग गया। किसी ने डायल 100 को बुला लिया।डायल 100 ने दोनो पक्ष को कोतवाली आने की हिदायत देकर छोड़ दिया।प्रेमी और प्रेमिका स्वजातीय बताये जा रहे है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?