To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर : अल्पसंख्यकों का हित कांग्रेस में ही सुरक्षितहै। क्षेत्रीय दलों ने जनता को ठगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन एवं पीसीसी सदस्य फरीद अहमद गाज़ी ने अपने आवास गाज़ी मंजिल पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस की शिकायते करके और भाजपा का खौफ दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले दलों ने केवल भ्रष्टाचार ही किया आपने पास बैंक बैलेंस किया लेकिन उपेक्षित रहगए गरीब,मजलूम, युवा बेरोजगार बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार , मुस्लिम दलित हुए माबलिचिग के शिकार, झूठे आरोप दिखाकर मुस्लिम नेता गए जेल, उनकेे घर मकान दुकान होरहे बुलडोजरों से जमी दोज।
लेकिन वाह रे तथाकथित सेक्युलर क्षेत्रीय दल कुछ भी बोलने को नहीं तैयार। इतना ही नहीं जब ज़ुल्म के खिलाफ कांग्रेस बोलती हैं तो ये सपा,बसपा के लो जनहित में खड़े भी नहीं होते । कांग्रेस नेतृत्व ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार से लडने का का जो अलम बुलन्द किया है जनता उसे देख और समझ रहीं है आने वाला समय कांग्रेस का है । उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का अभाव व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे इमानदारी से निभाएंगे।इस अवसर पर खुर्शीद खा, जावेद अहमद खां, अब्दुल वाहिद हुसैन, फ़हीम खा राजू, अहमद खां, एजाज खान, इरशाद राइनी, जावेद अंसारी, आज़ाद यादव राजू गुप्ता मौजूद थे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers