To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर : भारत का लोकतंत्रया किसी भी लोकतंत्र देश में सवाल पूछने का हक दिया जाता हैं।लेकिन लोग आज भी लोकतंत्र बचाने के लिए आगे कूद रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए बुधवार को तीसरे दिन भदौरा ब्लाक के बभनौलिया सूर्यभानपुर ग्राम सभा मे पुर्व ब्लाक प्रमुख व जिला कार्यकारणी के सदस्य दया शंकर यादव के नेतृत्व में किसान पद यात्रा कर सपाइयों ने किसानों के समर्थन में जम कर नारेबाजी किया। इस दौरान पूर्व प्रमुख दया शंकर यादव ने कहा कि सरकार चाहे जितना किसानों के संघर्ष में सहयोग देने से सपाइयों को रोके या हाउस अरेस्ट करे सपाइयों का करवा नही रुकेगा व उनके समर्थन में लगातार सपाई पद यात्रा करते रहेंगे व योगी जी के दमनकारी नीति को विरोध करते हुवे किसानों के मुद्दे पर संघर्ष करते रहेंगे।
वही पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर समाजवादी पार्टी जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई लड़ने से पीछे नही हटेगी। और यह लड़ाई तभी समाप्त होगी जब किसानों की मांग पूरी होगी। वही श्री सिंह ने कहा कि बेवजह बड़े नेताओं को परेशान करना व अरेस्ट करना बंद करदे अन्यथा बाध्य होकर हम लोग भी थाना घेरने का काम करेंगे। सरकार पुलिस के बल पर चाहे जितना उत्पीड़न करले समाजवादी किसान पद यात्रा करना बंद नही करेंगे व उनके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। इस दौरान उर्मिलेश पाण्डे, मेराज खाँ, साद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष (अल्पसंख्यक सभा), इमरान खान,रणविजय यादव,रजनीकांत यादव , भोला यादव, व सैकड़ो की संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers