जनकल्याण सामाजिक संस्था की ओर से डॉ॰बाबा साहेब अम्बेडकर की मनाई गई ६४ पुण्यतिथि

By: rajaram
Dec 07, 2020
315


 by : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : जनकल्याण सामाजिक संस्था की ओर से भारतरत्न डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर की ६४ पुण्यतिथि हर साल की तरह अर्दांजली वाशी में दी गई।इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजेश शर्मा,महासचिव सुरेन्द्र सरोज,महाराष्ट्र प्रदेश कमेटी के प्रभारी कैलाश माने,मीडिया प्रभारी इस्माईल अंसारी,नवी मुंबई कमिटी के सदस्य विनोद चंद्रवंशी,मनोज सिंह,शरीफ मिया,डी.के सिंह,रंजीत परमार, मनोज दस,शूसिल कुमार,सभी सदस्य मौजूद थे


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?