दीघा मोगली डैम जल्द ही नवी मुंबई मनपा को हस्तांतरित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 25, 2020
305

 नवी मुंबई : रेल्वे प्रशासन के मालकाना हक़ के दीघा इल्टनपाडा के ब्रिटिश कालीन के मोगली धरन जल्द ही नवी मुंबई मनपा को हस्तांतरित किया जाएगा एरोली के विधायक गणेश नाईक ने रेलमंत्री पिऊष गोयल के साथ मुंबई में २३ नोहेंबर को मुलाकात की और नवी मुंबई रेल्वे के बारे में जरूरी मांग और समस्या के बारे में अवगत कराया इस बैठक में पूर्व खासदार संजीव नाईक, संदीप नाईक पूर्व महापौर सागर नाईक और सभी लोग उपस्थित थे। इस दौरान के माध्यम से दीघा रेल्वे स्टेशन और प्रस्तावित बोनकोड़े रेल्वे स्टेशन के निर्माण कार्य को भी गति देने की मांग की गई। इस पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सकारत्मक मदद और पहेल का भरोसा दिया पूर्व सांसद संजीव नाईक द्वारा बीते २००४ से ही दीघा और बोनकोड़े रेल्वे स्टेशनो को जल्द से जल्द निर्माण करने की मांग की जा रही है साथ ही संदीप नाईक द्वारा दीघा डैम हस्तातारण करने की मांग की जा रही हैं। पीयूष गोयल ने निवेदन पढ़कर भरोसा दिलाया कि जल्द ही डैम का हस्तांतरण करने से साथ ही स्टेशनों का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा डैम हस्तांतरण होने से एमआईडीसी क्षेत्र में नागरिकों को होने वाली पानी की समस्या से निजात मिलेगी । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?