पिता के साथ जा रही बेटी को जबरदस्ती रेप करने की कोशिश, कानुन व्यवस्था चरमराई

By: Riyazul
May 27, 2018
476

:पिता के साथ जा रही बेटी को जबरदस्ती रेप करने की कोशिश, कानुन व्यवस्था चरमराई जौनपुर/खुटहन पिता के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर जा रही एक लड़की को दो मन बढ़ दबंगों ने जबरदस्ती रोक कर उसे खींचकर खेत में ले जाने लगे । जौनपुर में कानून व्यवस्था एकदम चरमरा गई है आए दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र से रेप, छेड़खानी की खबरें आना आम हो चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के एक पिताअपनी बेटी को बाइक पर बैठाकर मेढ़ा बाजार से वापस घर जा रहे थे। गांव के पास पुलिया पर दो युवक उन से हाथापाई कर लिए। आरोप है कि इस दौरान एक युवक उनकी 20 वर्षीय पुत्री का हाथ पकड़ कर नाले की तरफ खींच कर ले जाने लगा। शोरगुल करने पर दोनों भाग गए। मामले में एक नामजद सहित दो के खिलाफ तहरीर दी गई है। युवती के पिता का यह भी आरोप है कि उसकी पुत्री के साथ लगभग 2 वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया था। जिसका मुकदमा आज भी न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इसी मामले को लेकर जबरन सुलह करने का दबाव बना रहे दोनों युवकों की बात न मानने पर दोनों ने फिर से दुष्कर्म करने की धमकी देते हुए युवती का हाथ पकड़ खींचने लगे। वही जौनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर चार जगह से रेप, छेड़खानी की कई खबर प्राप्त हुई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कानून व्यवस्था को सही करने का दम भरनेवाली जौनपुर पुलिस और इनके डायल 100 सिर्फ अवैध वसूली में लगे रहते हैं सड़कों के किनारे खड़े होकर ट्रकों की कमानी देखते रहते हैं, पिकअप और छोट वाहनो से 20,20 रूपये वसूलने में लगे रहते हैं । ऐसे में जौनपुर की कानून व्यवस्था कैसे सही हो इसके बारे में जौनपुर पुलिस अधीक्षक के के चौधरी को सोचना होगा ? अपनी पुलिस को सही करना ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?