जौनपुर केराकत में एक मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म का प्रयास

By: Riyazul
Nov 20, 2020
370

जौनपुर केराकत में एक मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकास में आया है । 

केराकत थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर से ५० मीटर की दूरी पर खेल रही एक मूक-बधिर बालिका से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया हे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर से ५० मीटर दूर खेल रही मुक बधिर बालिका को पड़ोस के ही एक युवक ने दबोच लिया और उसके कपड़े उतार दिए बालिका छट  पटाने लगी तो आहट सुन बालिका के पिता की नजर उस पर पड़ गई यह देख वह युवक वहां से भाग गया, घटना कल देर शाम की बताई जा रही है बालिका के पिता ने लिखित तहरीर केराकत कोतवाली पर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर बालिका का परीक्षण कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है, केराकत के कोतवाल ने बताया कि परीक्षण के उपरांत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को दबोच लिया जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?