१६ वर्षीय युक्ति की करंट लगाने से मौत परिजनो ने लगाई हत्या की आशंका

By: rajaram
Nov 12, 2020
519

मुंबई : गोवंडी शिवाजी नगर के रोड न. १३ पदमा नगर की रहने वाली १६ वर्षीय युक्ति संगीता लक्ष्मी कान्त गुप्ता की  पड़ोस के रहने के घर मे कुछ  काम के लिये गई थी की अचानक खबर मिली की घर मे करंट लग गया उसको पड़ोसियो ने संगीता को राजावाड़ी दवाखाना लेकर गए है संगीता के माँ ने दवाखाना पाहुचे तो मालूम हुआ की  संगीता मर चुकी है । इस लोग दवाखाना लेकर आए है वे लोग दवाखाने से फरार हो गए है ।

इस  बात से अंदाजा लगाया जा सकता है जिस पड़ोसी के घर मे करंट लगा था उन लोगों ने ही संगीता को दवाखाने ले कर आए थे और वही लोग गायब है । इससे संगीता के घर वाले अंदाजा लगाया की मारी बेटी की हत्या हुई है । आप को बता दे की इस घर मे संगीता को बिजली का करंट लगा उस घर से पुरानी रंजिश भी चल रही थाई । सभी मामले की जाँच शिवाजी नगर के उप निरीक्षक मोरे कर रहे है ।  


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?