To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर :शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम पर बुलाई गई दवा व्यवसाइयों की एक बैठक का जनपद की अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बहिष्कार कर दिया गया । यह बैठक प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम क्षय रोग उन्मूलन में दवा व्यवसाई के योगदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी ।लेकिन संगठन ने आरोप लगाया कि पिछली कई बैठकों में उन्हें निरुद्देश्य बुलाया जा रहा है। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं रहते या अन्य कार्यों की व्यस्तता का हवाला देते हुए चले जाते हैं ।जिससे ऐसी बैठकें औचित्य हीन साबित होती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जनपद के दवा संगठनों को सूचना देकर शुक्रवार सुबह 10:30 पर क्षय रोग से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देने के नाम पर बैठक के लिए बुलाया गया था। जिसमें लगभग दर्जन दवा व्यवसाई ओर संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे थे ।लेकिन लगभग 11:30 बजे तक जब कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा तो व्यवसाइयों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बैठक आयोजकों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र निगम ने कहा कि यह लगातार देखा जा रहा है कि बैठक तो बुलाई जाती है लेकिन बैठक में स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद नहीं रहते और क्षय रोग उन्मूलन समिति के कोऑर्डिनेटर द्वारा निपटा दी जाती है ।इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की गैर मौजूदगी बैठक के महत्व को खत्म कर देती है ।लिहाजा हमें बैठक में मौजूद रहने की कोई आवश्यकता नहीं है । वही केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के रिटेलर फोरम के सचिव धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि प्रातः काल से ही दवा व्यवसाइयों को बैठक के नाम पर बुलाकर समय की बर्बादी की जा रही है । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश से क्षय रोग उन्मूलन के लिए जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसमें दवा व्यवसाई अहम भूमिका निभा रहे हैं । लेकिन जनपद के अधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही हैं । गत 25 मार्च को केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नगर के रुहट्टा स्थित एक सभागार में क्षय रोग उन्मूलन में दवा व्यवसाइयों की भूमिका तय करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया था ।जिसमें संगठन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी आमंत्रित किया था ।बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम में भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहीं पहुंचे थे।जबकि उन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की सहमति दी थी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers