60 सीसीटीवी कैमरे करेंगे आलमबाग का बस टर्मिनल की निगरानी

By: Sarla
May 25, 2018
436

लखनऊ के नवनिर्मित आलमबाग बस टर्मिनल पर 60 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। यह बस टर्मिनल सूबे में पीपीपी मॉडल पर बना पहला बस अड्डा है। यह जानकारी शुक्रवार को परिवहन निगम के संचालन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि तीन वर्ष में दो सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार आलमबाग बस टर्मिनल की जांच करने पहुंची उच्चस्तरीय कमेटी को कई खामियां नजर आई हैं। बस टर्मिनल के मुख्य गेट पर जगह की कमी है। वहां पर 15 मीटर की जगह 12 मीटर जगह छोड़ी गई। इससे वाहनों के आवागमन में परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि बस टर्मिनल के लिए डिजाइन किया गया नक्शा एलडीए से पास भी कराया गया है। इसी आधार समूचे बस अड्डे का निरीक्षण किया गया है। मिली खामियों को जल्द सुधार करने के लिए दिशा निर्देश दिए गये हैं। अधिकारी ने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल के पार्किंग में एक साथ पचास बसें खड़ी हो सकती हैं। बस टर्मिनल पर 49 प्लेटफार्म बनाए गए हैं।


Sarla

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?