एन्टीरोमियों टीम ने ४ मनचलों को महिलाओं पर छिटाकशी करते हुए किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Oct 25, 2020
263

 वाराणसी : राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में महिला अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एन्टीरोमियों टीम को सार्विजनिक स्थानों पर निरंतर चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशन के क्रम में थाना नेवढ़िया एन्टीरोमियों टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि कस्बा नेवढ़िया स्थित सीतला माता मंदिर के पास ४ मनचलें आती जाती महिलाओं व लड़कियों पर छिटा कसी कर रहे थे व अश्लील गाना गाते हुए पाये गये, जिन्हें गिरफ्तार कर धारा २९४ भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार कीर गये अभियुक्त के नाम रामजीत बनवासी पुत्र छोटे लाल, सूरज बनवासी पुत्र कमलेश ,साहब लाल बनवासी पुत्र बाबू लाल ,बेचू पुत्र भैया लाल  सबै ग्राम लठियागाँव थाना फुलपुर जनपद वाराणसी के रहने वाले है । 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?