जौनपुर:ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार व धांधली की शिकायत को नजरअंदाज कर रहा है जिला प्रशासन -आनंद मिश्रा

By: Riyazul
Oct 23, 2020
249

जौनपुर : मड़ियाहूं तहसील के विकासखंड रामपुर ग्राम सभा राई पुर निवासी आनंद मिश्रा ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में बातचीत के दौरान बताया कि उनके गांव में लगभग 400 ग्राम वासियों ने हस्ताक्षर कर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार धांधली व अनियमितता तथा सरकारी धन की लूट के संबंध में एक शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री  के नाम सौंपा है। 

आनंद मिश्रा ने बताया कि वह और समस्त ग्रामवासी लगभग पिछले 1 वर्ष से गांव मे हो रहे भ्रष्टाचार व धांधली की शिकायत कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन के सर पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने सीडीओ अनुपम शुक्ला के ऊपर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह सुनवाई के लिए बुलाए जाने पर शिकायत करने के लिए शुक्ला जी के यहां गए तो उन्होंने उल्टा उस पर फर्जी मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया आनंद मिश्रा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खेल में ऐसा प्रतीत होता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी अधिकारी व कर्मचारी लिप्त हैं आनंद मिश्रा ने बताया कि 6 मुख्य शिकायत कर्ताओं ने 22 मई 2020 को डीएम को एक पत्र देकर संपूर्ण बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई रिपोर्ट नहीं आ सकी है इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष के दबाव में जांच को प्रभावित किया जा रहा है और सरकारी धन की खुलेआम लूट मची हुई है।

उन्होने बताया कि एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है वह स्वयं भी एक बार जाकर लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से शिकायत कर चुके हैं साथ ही साथ उच्च न्यायालय में भी इस मामले की सुनवाई के लिए एक वाद दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि वहां का ग्राम प्रधान ममता उपाध्याय का पति अरविंद उपाध्याय बहुत ही दबंग टाइप का व्यक्ति है और अपनी पहुंच और पैसे के बदौलत गांव में आए हुए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है साथ ही सेक्रेटरी सुशांत शुक्ला जिसके ऊपर गबन का आरोप लग चुका है और वह 419/ 420 के मुकदमे का आरोपी भी है उसका मुख्य सहयोगी है। जिलाधिकारी से शिकायत करने यहां पहुंचे लोगों में मुख्य रूप से राम शिरोमणि गौतम ,राजेश कुमार ,रंजीत मिश्र, कृपाशंकर आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?