To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जनसमुदाय को पूरी तरह से छेड़खानी जैसे अपराध से लेकर कानून व्यवस्था से मदद प्राप्त करने तक की पूरी जानकारी मुहैया कराई
रिपोर्ट: धीरेन्द्र सिंह
बस्ती : थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव जी महिला सशक्तिकरण अभियान के क्रम में आज दिनांक १९ अक्टूबर २०२० को थाना क्षेत्र के गोपिया पार चौराहे पर उपस्थित महिलाओं के साथ-साथ संपूर्ण जन समुदाय को एक कुशल नेतृत्व क्षमता रखते हुए यह जानकारी दिए कि हम सभी को समाज में एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा मदद करनी चाहिए दूसरों की बहू बेटियों को अपनी बहू बेटी समझना चाहिए कभी भी किसी भी बहन बहू के साथ गलत होने पर खुद हमें आगे आकर उसकी मदद करनी चाहिए और प्रशासन से मदद दिलाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए ऐसी वार्ता रखते हुए थाना अध्यक्ष महोदय ने १०९० वुमन हेल्पलाइन १०७६ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ कस्बों एवं गली गलियारों में सुरक्षा मुहैया करा रही ११२ डायल की जानकारी के साथ-साथ थाना कप्तानगंज के सीयूजी नंबर को भी लोगों के साथ साझा किया।
उन्होंने थोड़े से समय में उपस्थित महिलाओं एवं नौजवानों बच्चों बूढ़ों बुजुर्गों के बीच में एक अच्छे अंदाज में उन्होंने कहा कि महिलाएं तो घरों के अंदर घर के कार्य में पूरी तरह से मुस्तैद रहती हैं और जब हुए बाहर निकलती हैं तो उन्हें अपने आप को पूरी तरह से मजबूत महसूस करना चाहिए और हम सभी नौजवान साथियों को अपनी बहनों बहनों और माताओं की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध होना चाहिए ऐसा शपथ उन्होंने दिलाया इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जो नौजवान साथी अपने खाली समय में ताश के पत्तों को फेटा करते हैं उन्हें भी थाना अध्यक्ष ने आगाह करते हुए कहा कि आप सब अपने कार्यकाल में प्रगति करें ऐसी फालतू खेलों में अपना समय जाया ना करें इतना कहते हुए उन्होंने ग्राम प्रधानी की बहा रही हवा पर भी थोड़ा सा प्रकाश डालने का प्रयास किया और कहा कि जो भी ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्याशी आपके दरवाजे तक आते हैं ।
उन सभी के साथ आप मृदुभाषी बने रहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग ऊंची तो प्रत्याशी के पक्ष में करें जिससे आपके संबंध पूरे समाज के साथ अच्छे बने रहेंगे साथ ही चलते चलते थाना अध्यक्ष महोदय ने बताया के करो ना काल में शारदीय नवरात्र जैसा पर्व चल रहा है इसमें १० वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बुजुर्ग लोग लोग दूर से ही माता रानी को प्रणाम कर ले जो आपके लिए आपके परिवार के लिए आप सभी के समाज के लिए हितकर होगा लाभकारी होगा तथा उन्होंने यह भी कहा हाथ मिलाने की प्रथा को खत्म करते हुए पुरानी संस्कृत पर आकर प्रणाम करने का प्रचलन अपने समाज में लाएं और कोरोनावायरस से बचेंl इस तरह की जनउपयोगी वार्ता के दौरान यस आई ओमप्रकाश मिश्रा जी कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव हेड कांस्टेबल दीपचंद कुमार कांस्टेबल विजय यादव के साथ में महिला कांस्टेबल कंचन मिश्रा एवं रिंकी भी मौजूद रहे जो महिला सशक्तिकरण के रूप में महिलाओं को एक प्रतिबिंब दिखाती हुई प्रतीत हुई । संदेश मांस लगाएं २ गज की दूरी बनाए रखें थाना अध्यक्ष कप्तानगंज
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers