विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष लल्लन राय गरीबों का मसीहा बतायाl

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2020
235

रिपोर्ट: जावेद बिन अली

 लखनऊ : कानपुर के विकास दुबे का इनकाउंटर के बाद से; उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी एवं उनसे संबंध रखने वाले लोगों के ऊपर मुकदमा कराया जा रहा है! सबसे अजीब बात यह है उनके पुत्र अब्बास अंसारी ने भारत सरकार के लिए निशाना बाजी में गोल्ड मेडल लाया थाl एवं सलमान अंसारी  छात्र है lउसके और उसकी मां के ऊपर २५ सौ  का इनाम घोषित किया गया हैl

 इसके साथ ही साथ विशेष एक समुदाय के लोगों के  बंदूक लाइसेंस  निरस्त किए जा रहे हैंl जबकि यह लाइसेंस धारी  मुख्तार अंसारी के पैदा होने से पहले के थेl इन्हीं सब बातों को लेकर  गाजीपुर जनपद का मशहूर  शेरपुर गांव  जो आजादी के लिए  काफी प्रसिद्ध है l उस गांव के प्रधान प्रतिनिधि एवं उत्तर प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष लल्लन राय से प्रतिनिधि जावेद बिन अली की विशेष किया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?