To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंगराबादशाहपुर -थानाक्षेत्र के गोविंदासपुर गाँव के बगल बगीचे में बैठे लूट की योजना बना रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर ,पनवारा ,सुजानगंज,महराजगंज ,खुटहन थाने की पुलिस सक्रीय हो गई ।छह आरोपियों को गोविंदासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया ।इन आरोपियों के पास से ३१५ बोर के सात तमंचे एक पिस्टल एक पिकअप व बारह मोटरसाइकिल बरामद हुए है ।गिरफ्तार आरोपियों में बबलू राजभर पुत्र चंद्र शेखर निवासी पूरे नरवा थाना खेतसाराय,रीटेश उर्फ़ गोलू पुत्र पंचम निवासी असंद थाना शाहगंज ,फूलचन्द पुत्र दूधनाथ निवासी दानसोली थाना खेतासराय ,मोहम्मद दानिश पुत्र असलम निवासी कुड़हा थाना खेतासराय ,तारिक पुत्र मुन्नू निवासी सोनार थाना खेतासराय ,अफ़जल पुत्र सलीम निवासी कुड़हा थाना खेतासराय । ये सभी खेतासराय ,खुटहन ,सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी किया करते थे ।इन सभी के खिलाफ इन थानों में लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज है और इन थानों को इन आरोपियों की कई महीनो से तलाश थी ।इन छहों आरोपियों के खिलाफ मुंगरा थाने की पुलिस ने धारा १४७,१४८,१४९,३०७,४१९,४२०,४६७,४६८,४७१,४६८,४७१,४११,४१३,४१४, आईपीसी एक्ट व ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । गिरफ्तारी टीम में इंसपेक्टर मुंगरा बादशाहपुर अनिल सिंह थानाध्यक्ष पंवारा बालेन्द्र यादव ,इंस्पेक्टर खुटहन शिवशंकर सिंह एसओजी प्रभारी विश्वनाथ यादव व उनकी उनकी पूरी
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers