मानखुर्द में किया गया रक्त दान शिविर का कार्यक्रम आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 27, 2020
237


मुंबई : मानखुर्द पुलिस थाने के पास  लालुभाई में रहने वाले समाज सेवक राम पिवल के नेतृत्व में पल्लवी फाउंडेशन रक्त दान संस्था की संयोग से रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया इस मे रक्त दान शिविर में आस्थानिक लोगो ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया इसमें रक्त दान में मानखुर्द पुलिस थाने की महिला व पुरुष कर्मचारियों ने भी रक्त दान देकर अपना योगदान दिया ।

इस रक्त दान कार्यक्रम में एमपूर्व की नगर सेविका व प्रभाग समिति के अध्यक्ष व वैशाली शेवाले ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया ।  रक्त दान कर लोगो का हाल जाना व रक्त दान करने वाले को प्रमाण पत्र वितरित किये । रक्त दान शिविर कार्यक्रम में आयी नगरसेविका का सम्मान समाज सेवक राम पिवाल द्वारा  साल व श्रीफल देकर किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?