चोरे हो गए इतने होशियार लाखों का माल गायब बकसे को छोड़ गये सिवान में

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2018
383

बस्ती पिछले कुछ दिनों में लगातार चोरियां रुकने का नाम नही ले रही है । चोर अब घर मे ही समान न ढूढ़कर बक्से ही सिवान में ले जाकर कीमती सामान निकालकर बाकी छोड़कर चले जाते है । अभी तक पुलिस इनका कोई सुराग लगाने में कामयाब नही हो पाई है । ताजा मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के लबदहा गांव का है जंहा राम बहोर तिवारी के घर में पीछे के रास्ते से छत पर होते हुए घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों का माल उड़ा ले गए । चोरो ने जब हाथ साफ किया तो पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था । राम बहोर तिवारी ने बताया कि घर में रखा 45 हजार नगद ,2 सोने का हार ,2 सोने की सीकड़,4 सोने की अंगूठी, 4 सोने का तप्स, 3 सोने का मंगल सूत्र,4 सोने का कंगन,8 जोड़ी चाँदी की बिछिया,4 जोड़ी चाँदी की पायल चोर लेकर चम्पत हो गए। सुबह खुला दरवाजा देखकर परिवार वालों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया गांव के लगभग 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत् में सारा सामान बिखरा पड़ा था परिवार वालों ने इसकी सूचना हर्रैया थाने के साथ डायल 100 पर दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?